काम करने वाले व्यक्ति को पद की जरुरत नहीं. डॉ.विनय को संगठन ने टिकट दिया. डॉ.महंत…
हमारे कार्यो को फीता काट कर वाहवाही लेने वाले 14 महीने का हिसाब दें.
भाजपा की कद्दावर नेत्री श्रीमती रेशम त्रिपाठी सहित कही भाजपा कार्यकर्ताओं गमछा पहना कर कांग्रेस में किया सामिल
चिरमिरी । नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के दिन जैसे जैसे करीब आ रहे वैसे वैसे. बड़े नेताओं का उड़न खटोला शहर में उतारता दिख रहा है । जिसको लेकर सत्ता में काबिज भाजपा सरकार अपनी पूरी ताकत झोक रही है तो वही विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस भी अपनी पूरी ताकत लगाती दिख रही है । प्रदेश के दस नगर निगमो में चिरमिरी नगर निगम में चुनाव का रंग चढ़ कर बोल रहा है । कांग्रेस की तरफ से नगर पालिक निगम चिरमिरी में महापौर पद के प्रत्यासी के रूप में मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल को मैदान में उतारा तो वही राज्य के सत्ता में बैठी भाजपा ने शहर के वार्ड क्रमांक 40 में निवास रथ राम नरेश रॉय को मैदान में उतारा है । इसी तारतम्य में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के 40 पार्षदों एवं महापौर प्रत्यासी के प्रचार के साथ शहर की जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत, कोरबा लोक सभा की सांसद ज्योत्सना महंत.पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल,पूर्व विधायक गुलाब कमरों, अपने उड़न खटोले से नगर निगम चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुचे जहाँ मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक एवं महापौर प्रत्यासी डॉ. विनय जायसवाल, पूर्व महापौर कंचन जायसवाल, जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, सुभाष कश्यप, डमरू रेड्डी सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओ ने उनका ग्रम जोशी से स्वागत करते हुए गोदरिपारा क्षेत्र से सड़क मार्ग होते हुए डोमनहिल से हल्दीबाड़ी के होटल अलवीना में पहुच कर विशाल जन सभा को संबोधित किया ।
डॉ. चरण दास महंत ने अपने उद्बोधन में उपस्थित शहर वासियों को बताया की आपका ये डॉक्टर बहुत की कर्मण है यह आप लोगो की सेवा के लिए मुझे हमेश झगड़ा करता है । हम लोगों से जो गलती हुई उसका परिणाम आप सब के सामने है इस लिए इस बात पूर्व की गलती को सुधारने का छोटा प्रयास किया गया है आप सभी हमारे महापौर एवं पार्षद प्रत्यासियों को अपना मत दी जिए उसके बाद पूर्व की तरह फिर विकाश की बयार आप देखेंगे. मुझे सत्ता की सरकार का कार्यकाल आपको बताने की जरुरत नहीं हमारे किये हुए विकास कार्यो का फीता काट कर अपनी पीठ थपथपाने वाले अपने 14 माह के कार्यो को बताये. और हमे कुछ नहीं सुनना, कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा की यह वही विनय है जिसने एसईसीएल ने नामो की छोटी गलती से उनकी नोकरी खाने वालो को चिरमिरी शहर से भगाने का एक बड़ा कार्य किया है आप लोगो को डरने की जरुरत नहीं एसईसीएल द्वारा दी जा रही नोटिस से आप लोग घबराइये मत हमे विश्वास है विनय है तब तक आपका घर आपसे कोई नहीं छीन सकता. जो नेता पानी के लिए जीएम का पाईप काट सकता है वह आप लोगो का घर बचाने के लिए अपनी जान दे सकता है । कार्यक्रम को ज्योत्सना महंत, डॉक्टर विनय जायसवाल,पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने भी संबोधित किया सभी ने 11 फ़रवरी को कांग्रेस् के पक्ष में वोट करने की अपील की और शहर में पुनः विकास करने की बात कही ।
