Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा पर नक्सलियों को करारा झटका, वांछित माओवादी कुंजम हिडमा गिरफ्तार



हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा जब्त, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

दंतेवाड़ा, संवाददाता।
छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोरापुट जिला पुलिस और जिला स्वैच्छिक बल (DVF) की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान वांछित माओवादी नेता कुंजम हिडमा उर्फ मोहन को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और हथियार भी बरामद किए हैं। जब्त सामग्रियों में एक AK-47 राइफल, 35 राउंड गोला-बारूद, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक), बारूद, रेडियो, चाकू और बड़ी मात्रा में माओवादी साहित्य शामिल है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कुंजम हिडमा इलाके में नक्सली गतिविधियों को संचालित करने वाला एक प्रमुख कमांडर था और उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों ने रणनीतिक सफलता बताया है, जिससे नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है।

अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति बहाली और नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने के लिए इस प्रकार के सघन अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।


error: Content is protected !!