दिवाली-छठ सीजन में भीड़ कम करने और यात्रियों को सुविधा देने नई योजना
बिलासपुर, 9 अगस्त 2025।
त्योहारों पर घर जाने और लौटने वालों के लिए भारतीय रेल ने बड़ा तोहफ़ा दिया है। रेलवे ने “राउंड ट्रिप पैकेज” नामक प्रायोगिक योजना शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20% की छूट मिलेगी। यह योजना दिवाली और छठ पर्व पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को परेशानी मुक्त बुकिंग सुविधा देने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।
रेलवे के अनुसार, इस योजना के तहत 14 अगस्त 2025 से राउंड ट्रिप पैकेज की बुकिंग शुरू होगी। आगे की यात्रा 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच और वापसी यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच करनी होगी। वापसी टिकट पर वर्तमान 60 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी।
योजना की प्रमुख शर्तें—
- आगे और वापसी यात्रा एक ही यात्री समूह, समान श्रेणी और समान स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) के लिए होगी।
- केवल कन्फर्म टिकटों पर ही यह सुविधा मिलेगी।
- फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी श्रेणियों और विशेष ट्रेनों में मान्य।
- टिकट कैंसिलेशन और बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
- वापसी बुकिंग में किसी अन्य छूट या वाउचर का उपयोग नहीं होगा।
- टिकट ऑनलाइन या आरक्षण काउंटर – किसी एक ही माध्यम से बुक करने होंगे।
रेलवे का मानना है कि यह स्कीम आगे-पीछे दोनों ओर से ट्रेनों के इस्तेमाल को संतुलित करेगी और त्योहारों के समय भीड़ को नियंत्रित करने में मददगार होगी।
