रायपुर, 1 सितम्बर।
रायपुर सोमवार को प्रदेश की राजधानी ही नहीं, बल्कि नवाचार और उद्यमिता का केंद्र भी बन गया। यंग इंडियंस (Yi) रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित एंटरप्रेन्योरशिप एवं इनोवेशन महोत्सव, जिसे स्टार्टअप महाकुंभ का नाम दिया गया, ने युवा ऊर्जा और नए विचारों को एक ही मंच पर लाकर प्रदेश में स्टार्टअप की नई इबारत लिखी।
इस अवसर पर 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी उद्यमशीलता क्षमता का परिचय दिया। कार्यक्रम में 14 चयनित स्टार्टअप कंपनियों को मंच पर अपने विचार और योजनाएँ प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया।
चयन प्रक्रिया और अवसर
करीब तीन माह तक चली चयन प्रक्रिया के बाद चुनी गईं इन कंपनियों को न केवल अपने प्रोजेक्ट निवेशकों के सामने प्रस्तुत करने का मौका मिला, बल्कि 10 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की अनुदान राशि और iHub में इनक्यूबेशन सुविधा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की गई।
इस पहल से न सिर्फ प्रदेश के युवा स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता मिलेगी, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर के मेंटर्स से मार्गदर्शन और नेटवर्किंग के अवसर भी प्राप्त होंगे।
विजेताओं का ऐलान
Yi-Hub शार्क टैंक फाइनलिस्ट के विजेताओं का ऐलान भी इसी अवसर पर किया गया।
- प्रथम पुरस्कार – एग्रोफैब सस्टेनेबल प्रा. लि.
- प्रथम रनर-अप – अंगिरस
- द्वितीय रनर-अप – चीकू किड्स
इसके अलावा, Special Recognition Awards Motoget Navyug Innovation Pvt. Ltd. और Rampreet Ghruh Udyog को प्रदान किए गए।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. भारती दासन, IAS, सचिव (तकनीकी शिक्षा विभाग) उपस्थित रहे।
महोत्सव को और प्रभावी बनाने में देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें –अंशुल दवे (वेंचर कैपिटल मेंटर, मुंबई) प्रदीप चेंथिलकुमार (वेंचर कैपिटल मेंटर, तिरुवनंतपुरम) अभिनव खंडेलवाल (वेंचर कैपिटल मेंटर, रायपुर). संतोष विश्वास (प्रोफेसर, IIT भिलाई) प्रशांत कविश्वर (वैज्ञानिक, CCOST रायपुर) शामिल रहे।
Yi रायपुर की सक्रियता
कार्यक्रम में 50 से अधिक Yi सदस्य भी मौजूद रहे और आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई। इस महोत्सव का नेतृत्व Yi रायपुर चेयर गौरव अग्रवाल एवं को-चेयर पंकज सोनी ने किया। वहीं, एंटरप्रेन्योरशिप चेयर आदित्य अग्रवाल और को-चेयर तरनवीर सिंह एवं शुभम सोनी ने अपनी टीम के साथ मिलकर आयोजन को भव्य स्वरूप दिया।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के आयोजन युवाओं के लिए निवेश और मार्गदर्शन की राह खोलते हैं। स्टार्टअप महाकुंभ ने रायपुर को न केवल प्रदेश में, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी स्टार्टअप और उद्यमिता के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम रखा है।
