कोरिया / प्रदेश के मुखिया अटल विकास यात्रा में कोरिया प्रवास के दौरान महाजन स्टेडियम चरचा में जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा व निराकरण की मांग रखी।
आप को बता दे सोनहत में रूर्बन मिशन के प्रगति का उल्लेख करते हुए इस योजना हेतु आभार भी जताया और विद्युत विहीन ग्रामों में सोलर विद्युतीकरण की मांग रखी। साथ ही आनंदपुर गोयनी मार्ग के साथ तंजरा ठकुर हत्थी, पलारी डाँड़ मार्ग, सुकतारा पहुँच मार्ग, भरही डीह पहुँच मार्ग किशोरी कचोहर सड़क मार्ग के निर्माण की मांग रखी गई।
जिला पंचायत सदस्य श्री तिवारी ने बताया कि यह मांगे सोनहत विकासखंड के लिए अति महत्वपूर्ण है।
