Advertisement Carousel

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सख्ती, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया टोल-फ्री नंबर



गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा किया नंबर, आम लोगों से मांगा सहयोग

रायपुर।
राज्य में लगातार सामने आ रहे बांग्लादेशी घुसपैठ के मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को एक टोल-फ्री नंबर 1800 233 1905 जारी किया है, जिस पर आम नागरिक संदिग्ध घुसपैठियों की जानकारी दे सकते हैं।

गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा—

“घुसपैठियों की – सिर्फ़ चर्चा न हो, यदि जानकारी है तो इस नंबर पर उपलब्ध अवश्य करवायें।”

सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य केवल चर्चा तक सीमित न रहकर जमीनी कार्रवाई को बल देना है। यदि किसी व्यक्ति या समूह पर विदेशी नागरिक होने का संदेह है, तो उसकी सूचना इस नंबर पर दी जा सकती है। दी गई जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और विभाग द्वारा आवश्यक जांच व कार्रवाई की जाएगी।

गृह विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो बिना झिझक इस नंबर पर सूचना दें। बताया गया है कि सूचना देने वालों की पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी।

राज्य सरकार के इस निर्णय को आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


error: Content is protected !!