रायपुर, 1 सितम्बर।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के उन छात्रों के लिए छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जो प्रदेश के विभिन्न जिलों से राजधानी रायपुर पढ़ाई करने आते हैं। इसी क्रम में पूर्व में तैयार 50 सीटर छात्रावास, जिसका उपयोग आरंभ नहीं हो पाया था, का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 22 मई को किया था। वर्तमान में इस छात्रावास में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा संचालित प्रयास योजना के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र रह रहे हैं।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव एम.आर. खान के साथ छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने हॉस्टल की व्यवस्थाओं, रखरखाव, छात्रों के आवासीय कक्षों एवं मेस का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अमरजीत सिंह छाबड़ा ने प्रयास योजना के बच्चों और अल्पसंख्यक आयोग से अध्ययनरत छात्रों के साथ बैठकर भोजन भी किया।
उन्होंने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विभाग द्वारा प्रदत्त पुस्तकें भी भेंट कीं। आयोग अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए भी इस छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाए
